अयोध्या: अफसरों के फरमानों के बाद भी ग्राम पंचायतों में ठहरा है विकास कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदरगंज, अयोध्या। विकासखंड तारुन अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़ गया है। इसकी मुख्य वजह ग्राम सभाओं में हुए कार्यों का भुगतान न होना बताया जा रहा है, जबकि आए दिन ब्लॉक के अधिकारी मीटिंग व बैठक कर कर्मचारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने का दिशा निर्देश दे रहे हैं। 

ब्लॉक तारुन में कुल 90 ग्राम पंचायतें हैं, जिसमें गांव में विकास कार्यों को गति देने के लिए अलग-अलग मद से काम कराया जाता है। नाम न छापने की शर्त पर कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने बताया सड़क, खड़ंजा नाली, चकरोड, नलों का पानी निकालने के लिए सोख्ता आदि कराए गए कार्यों का लाखों रुपए का भुगतान अटका हुआ है।

भुगतान के संबंध में जब बात करते हैं तब ब्लॉक के अधिकारी टालमटोल करते हुए विभाग में धन की कमी होने की बात बताते हैं। ऐसी स्थिति में भुगतान न होने के चलते गांवों का काम रुका हुआ है। 

यदि समय रहते हुए भुगतान हो जाए तो गांव का काम काज प्रभावित नहीं होगा और विकास की गति भी बरकरार रहेगी। खंड विकास अधिकारी अनीशमणि पांडे ने बताया जिन गांव में कार्य पूरा हो गया है उनका भुगतान हो गया है। कुछ गांव का ही भुगतान बचा हुआ है जल्द ही हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: खेलते समय मासूम बच्ची ने धोखे से पिया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत

संबंधित समाचार