बरेली: BSP और SP छोड़कर दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। महानगर कांग्रेस कमेटी के रामपुर बाग स्थित कार्यालय पर रविवार को बड़ी तादाद में गैर कांग्रेसी दलों बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी को छोड़कर आए, दर्जनों लोगों का महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने स्वागत किया और सभी को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान सभी को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया,और यह विश्वास दिलाया गया कि कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता हर पीड़ित कमजोर और सत्ता पक्ष से सताए हुए लोगों के साथ खड़ा है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: नाबालिग का तीन लोगों ने किया अपहरण, रिपोर्ट दर्ज

इस अवसर पर बोलते हुए महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि 1989 से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है फिर भी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के संगठन की धार में कोई कमी नहीं है। हमने हर चुनौती का डटकर मुकाबला किया है जातिवाद फिरकापरस्त और सांप्रदायिक ताक़तों के ताबूत में कील भी ठोकी है । उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक दुखी और पीड़ित है। भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है महंगाई इतनी है कि घर की रोजी रोटी चलाना भी उसके लिए मुश्किल होगा। धर्म और सांप्रदायिकता के नाम पर सत्ता तक पहुंची भारतीय जनता पार्टी की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी का बलिदान और कार्यकर्ताओं की जी तोड़ मेहनत का नतीजा 2024 में मिलेगा और केंद्र में कांग्रेस की सरकार होगी तब हर शख्स राहत भरी सांस लेगा। 

प्रदेश प्रवक्ता के बी के त्रिपाठी ने कहा कि सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता है। कहीं न कहीं से सच्चाई बाहर आ जाती है माननीय राहुल गांधी जी ने जो यात्रा हिंदुस्तान को जोड़ने के लिए की है उसका हर प्रदेश में गहरा प्रभाव पड़ा है क्योंकि इस नफ़रत से, इस डर से हमारे प्यारे देश को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता कोई भी कुर्बानी देकर देश की एकता और अखंडता को जीवित रखने के लिए संकल्पित है। कांग्रेस पार्टी की नीतियां और सिद्धांत ही हैं कि लोग गैर दलों को छोड़कर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। 

उपाध्यक्ष महेश पंडित ने कहा कि, संख्या पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय, सही सदस्यों पर ध्यान केन्द्रित करने पर हमारी पार्टी की ज्यादा रुचि है, जो वाकई कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखते हैं जिन्हें देश से प्रेम है वह आज भी हमारे साथ खड़े हैं और ऐसे लोगों के दम पर कांग्रेस पार्टी के हौसले बुलंद हैं। बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी छोड़कर तमाम कार्यकर्ता आज कांग्रेस में विधिवत शामिल किए गए। जिनका महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला की मौजूदगी में उनका अभिनंदन और स्वागत किया गया है। शामिल होने वालों में साजिद अंसारी, मोहम्मद रेहान, सलमा अंसारी, गजाला परवीन, सायरा, मुस्कान, शबनम समेत बहुत से लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के सदस्य और बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली जंक्शन पर नवजात लिए मिलेगा बेबी फूड, गर्म दूध और ठंडी लस्सी का ले सकेंगे आनंद

 

संबंधित समाचार