पीलीभीत: देर रात तक भाई-बहन के साथ की हंसी-मजाक, सुबह फंदे से लटका मिला शव   

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कई साल पहले पत्नी छोड़कर चली गई, कारण को लेकर परिजन अंजान 

पीलीभीत, अमृत विचार। परिजन संग खाना खाया और फिर टीवी देखते वक्त देर रात तक छोटे भाई और बहन संग हंसी मजाक की। उसके बाद जब सब सोने चले गए तो युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह शव कमरे में ही फंदे से लटका मिला तो चीख पुकार मच गई। कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। मगर, परिजन खुदकुशी की कोई वजह नहीं बता सके। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन शुरू कर दी गई है। 

शहर की शारदा कॉलोनी के रहने वाले मोहन स्वरूप ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनका बेटा विष्णु शर्मा (25) भी मजदूरी करता था। रविवार रात को करीब आठ बजे विष्णु ने परिजन संग बैठकर खाना खाया। उसके बाद पिता मोहनस्वरूप और मां चित्रा देवी बाहर की तफ सो गए। भीतर कमरे में विष्णु अपने छोटे भाई अमन और बहन डिंपल के साथ बातचीत कर हंसी मजाक करता रहा। करीब ढाई बजे तक तीनों ने टीवी देखा और फिर सो गए। दूसरे दिन सोमवार सुबह करीब पांच बजे मां चित्रा पति के लिए खाना बनाने के लिए उठी। 

इस दौरान बच्चों को भी जगाने के लिए आवाज लगाई। फिर छोटे बेटे अमन की आंख खुली तो उसने बड़े भाई विष्णु को फंदे से लटका देखा। जिसके बाद चीख पुकार मच गई। कमरे की कुंडी खुलते ही माता-पिता भी भीतर पहुंचे और बड़े बेटे का दुपट्टे से बने फंदे से लटका शव देख दंग रह गए। उसे फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन वह मर चुका था। चीख पुकार सुनकर आसपास के काफी लोग जमा हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। उसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नाले में गिरकर एसएसबी जवान के चार वर्षीय बेटे की मौत, मची चीख पुकार

संबंधित समाचार