लखनऊ: कल है HSRP लगाने की Last Date, नहीं तो देना होगा कई गुना जुर्माना  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। परिवहन विभाग की तरफ से हाई सेक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाने के लिए दी गई समय सीमा कल यानि 15 फरवरी को समाप्त हो रही है। अगर अभी तक आपने नंबर प्लेट चेंज नहीं की है तो जल्दी करें नहीं तो इसको लेकर तगड़ा जुर्माना देना पड़ेगा। परिवहन विभाग की तरफ से पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार एचएसआरपी न लगाने पर कम से कम 5 हजार रुपये का जुर्माना वहां चालक को अदा करना होगा। 

बताते चलें कि परिवहन विभाग ने 31 मार्च 2019 से पहले खरीदे गए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया था। तय तारीख के अंदर गाड़ी नंबर के हिसाब से नंबर प्लेट नहीं लगवाई तो भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान किया गया है। विभाग की तरफ से दोपहिया और चार पहिया वाहनों में 15 फरवरी 2023 तक सभी नए और पुराने वाहनों में एचएसआरपी लगाना अनिवार्य है। तय अवधि के बाद वाहनों में एचएसआरपी नहीं लगे पाए जाने पर चालान के निर्देश है। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते नंबर प्लेट न लगे होने पर 5 हजार रुपये तक का चालान कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें -कैबिनेट बैठक में सीएम योगी को मंत्रियों ने दी GIS के सफल आयोजन पर बधाई, 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर  

संबंधित समाचार