बाजपुरः सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, पत्नी घायल, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाजपुर, अमृत विचार। नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। वहीं, पुलिस ने मृतक के भतीजे की ओर से दी गई तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ग्राम हरलालपुर निवासी पप्पू सिंह पुत्र खानचंद सिंह ने तहरीर में कहा है कि 6 दिसंबर 2022 की देर रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर उसके चाचा शंकर सिंह व चाची भगवती एक समारोह में शामिल होकर अपने घर यूपी के रामपुर के ग्राम मधुपुरी स्वार जा रहे थे, जोकि ग्राम महेशपुरा फोर लेन के कट के पास अपनी साइड में खड़े होकर किसी अन्य साथी का इंतजार कर रहे थे।
आरोप है कि तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें उसके चाचा शंकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हुई चाची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। चाची के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। पप्पू के अनुसार, उसके चाचा-चाची के कोई वारिस नहीं है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
