बेसिक शिक्षकों के तबादले और समायोजन का आदेश जारी, प्रमुख सचिव ने दिया महानिदेशक को ये आदेश 

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

लखनऊ अमृत विचार: बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में तबादले व समायोजन की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश प्रमुख सचिव बेसिक व माध्यमिक दीपक कुमार ने जारी कर दिया है। महानिदेशक विजय किरण आनंद को आदेश जारी करते हुए प्रमुख सचिव ने कहा शैक्षिक सत्र 2022-23 के अंर्तजनपदीय तबादले व और समायोजन प्रक्रिया शुरू करने के लिए 20 फरवरी से एनआईसी की ओर से पोर्टल को शुरू करवा दिया जाये। इसके साथ ही 20 फरवरी से पोर्टल पर मानव संपदा पोर्टल के माध्यम सभी शिक्षकों का विवरण देखकर अपडेट कर दिया जाये यदि कोई त्रुटि है तो उसे 27 फरवरी तक सुधार कर लिया जाये। इसके बाद 14 मार्चतक बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सही करवा लिया जाये ताकि शिक्षकों को परेशानी न होने पाये। 

इस तरह होंगे तबादले 
सर्वप्रथम निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मान मानकों के आधार पर अधिक अध्यापक संख्या वाले विद्यालय व अध्यापक की आवश्यकता वाले विद्यालय मानव सम्पदा पोर्टल पर 30 अप्रैल तक उपलब्ध करवाना होगा। ताकि छात्र संख्या के आधार पता चल सके। वर्तमान में कक्षा 1 से 5 तक के ऐसे विद्यालय जहां 8 से अधिक सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय के (लगभग 1300 सहायक अध्यापक) कार्यरत हैं। इन विद्यालयों के शिक्षकों को ऐसे विद्यालय जहां शिक्षकों की आवश्यकता है उनमें स्थानान्तरित व समायोजित किया जाना होगा। 

शिक्षको की कमी से 2800 विद्यालय बंद है
आदेश के मुताबिक शिक्षकों की कमी के कारण लगभग 2800 विद्यालय बन्द अथवा एकल हैं। इस स्थिति में प्राथमिक विद्यालय जहां 8 से अधिक सहायक अध्यापक कार्यरत हैं, वहां के अध्यापकों की तर्कसंगत व समानुपातिक तैनाती के उद्देश्य से 8 से अधिक कार्यरत अध्यापकों के स्थानान्तरण व समायोजन की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही जनपदीय स्थानान्तरण समायोजन के लिए वेबसाइट पर मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित विवरण में किसी प्रकार की त्रुटि होने की दशा में अध्यापकों से 15 दिवस में सही कराने की जिम्मेदारी बीएसए की है। 

गलत आवेदन किया होगा निरस्त सुधार का मौका नहीं 
प्रमुख सचिव ने कहा निर्धारित प्रक्रियानुसार आवेदन पत्र सबमिट करने के उपरान्त ही पूर्ण माना जायेगा अन्यथा की स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा। आवेदन पत्र में अध्यापक द्वारा की गयी किसी त्रुटि,  गलत आवेदन के लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगा और अन्तिम रूप से सबमिट किये गये आवेदन पत्र में किसी प्रकार का संशोधन  परिवर्तन किसी स्तर पर अनुमन्य नहीं होगा। जिस्ट्रेशन के समय आवेदक की ओर से अपना पूर्ण विवरण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पत्र में भरा जायेगा और फोटो एवं हस्ताक्षर निर्दिष्ट स्थान पर करके अपलोड किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन पत्र में आवेदक रजिस्ट्रेशन नंबर सुरक्षित रखना होगा। 

ये है पूरा शेड्यूल

  • 20 फरवरी को एनआईसी से पोर्टल शुरू होगा
    - 20 से 27 फरवरी सभी बीएसए मानव संपदा पर ब्योरा चेक करेंगे
    -14 मार्च तक बीएसए की ओर से शिक्षकों की त्रुटिया दूर करानी होगी
    - सभी विद्यालयों की सूची 20 मार्च तक पोर्टल पर अपलोड करनी होगी
    - इसमें शिक्षक आवश्यकता और नहीं आवश्यकता दोनो विद्यालयों का ब्योरा होगा
    - 21 से 26 मार्च तक शिक्षक आनलाइन विकल्प भरेंगे
    - 27 मार्च से 6 अप्रैल तक शिक्षकों के आवेदन लॉक होंगे
    - 11 से 16 अप्रैल तक तबादले की कार्रवाई शुरूहोगी
    - साफ्टवेयर से समायोजन की प्रक्रिया 18 से 30 अप्रैल तक होगी
    - तबादले के बाद कार्यभार ग्रहण करने तिथि 20 से 15 जून निर्धारित

jl

ये भी पढ़े:- जल की बर्बादी न हो शिक्षकों की जिम्मेदारी, राज्यपाल से मिलें सरकारी स्कूलों के बच्चे, राजभवन का समझा महात्व

संबंधित समाचार