बरेली : पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकालकर लगाए भारत माता की जय के नारे
बरेली, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। 14 फरवरी, 2019 का वो काला दिन जब जवानों की शहादत पर पूरे देश की आंखों में आंसू थे। दोपहर के 3:30 बजे थे, जब आतंकियों ने वीर जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी। चार साल हो गए है इस दुखद घटना को, लेकिन आज भी दिलों में पुलवामा हमला का दर्द है।
बरेली के कटरा चांद खां स्थित प्रगति हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला और 14 फरवरी के उस काले दिन को याद कर शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया। युवाओं ने जलते हुए कैंडल लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद....पाकिस्तान मुर्दाबाद...भारत माता की जय के नारे लगाए। शहीद सैनिकों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर रमेश, अनिकेत गर्ग, सचिन, संजू, राजा, मोनू बाजपेई व महेश समेत कई लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : 14 फरवरी : आज के ही दिन हुआ था पुलवामा अटैक, 40 जवानों की गई थी जान, फिर ऐसे लिया था बदला
