लखनऊ: पारिजात अपार्टमेंट में लगने लगे अग्निशमन यंत्र, आवंटियों को मिली राहत  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। गोमती नगर में बने पारिजात अपार्टमेंट की सुध लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ली है। जिसने सुरक्षा की दृष्टि अपार्टमेंट में अग्निशमन यंत्र लगाने शुरू कर दिए हैं। इससे आवंटियों ने राहत की सांस ली है।

गोमती नगर में बने पारिजात अपार्टमेंट में मूलभूत सुविधाएं नहीं है। पांच ब्लॉकों में बने 400 से अधिक फ्लैट बने हैं और 365 फ्लैटों में लोग रह रहे हैं। इसके बाद भी 10 साल से अपार्टमेंट को फायर एनओसी नहीं मिली है। फिर भी पूर्णता प्रमाण पत्र लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जारी कर दिया है। फायर एनओसी न मिलने कारण सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। उन मानकों पर अपार्टमेंट नहीं बना है। जिसकी मांग को लेकर खतरें की आशंका जताकर आवंटी बराबर सुरक्षा के इंतजामों की मांग करते आ रहे हैं। 

बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से पांचाें ब्लॉक के में लगाने के लिए अग्निशमन यंत्र भेजे गए। शाम तक कई जगह लगा भी दिए गए। पारिजात वेलफेयर सोसाइटी के सचिव समर विजय सिंह ने बताया कि अग्निशमन यंत्र लगाए जा रहे हैं। लेकिन, पार्किंग, कूड़ा, बिजली, सीलन आदि समस्याएं बनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें -Alaya Homes apartment: सामने आया चौंकाने वाला Video, तोड़फोड़ कर हो रहा निर्माण   

संबंधित समाचार