Chat GPT के इंडियन वर्जन Lexi के बारे जानिए हर एक जानकारी 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मुंबई। चैट जीपीटी ने आते ही पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी है, वहीं इसके आने के बाद भविष्य को लेकर गूगल तक चिंतित हो गया है। बता दें कि इस दौर को एआई चैटबॉट के क्षेत्र में क्रांति के दौर के रूप में देखा जा रहा है, वहीं अब इस क्षेत्र में भारत से भी खुश कर देने वाली खबर सामने आयी है। जहां भारतीय टेक कंपनी वेलोसिटी ने Chat GPT का इंडियन वर्जन तैयार किया है, वहीं कंपनी ने इसे पेश करते हुये कहा है कि यह भारत का पहला एआई चैटबॉट है। 

बता दें कि Lexi को फाइनेंशियल टेक कंपनी वेलोसिटी ने बनाया है, जहां यह ई-कॉमर्स फाउंडर्स को बिजनेस इनसाइट्स प्रदान करके उनकी काफी मदद करेगा। वहीं Lexi में एनालिटिक्स टूल्स, वेलोसिटी इनसाइट्स आदि को जोड़ा गया है, जोकि काफी काम आने वाला है।

वेलोसिटी ने Lexi के बारे में जानकारी देते हुये कहा है कि हम भारत के पहले चैटबॉट टूल Lexi को लॉन्च करके उत्साहित महसूस कर रहे हैं, वहीं Lexi को चैटजीपीटी के साथ इंट्रीग्रेटेड किया गया है, इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए इसे एनालिटिक्स टूल और वेलोसिटी इनसाइट्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं आगे जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि  हमारी प्रोडक्ट टीम Lexi के माध्यम अपने ग्राहकों को और भी लाभ पहुंचाएगी, इसके लिये हम काफी दिनों से प्रयासरत थे।

बता दें कि अभी तक वेलोसिटी के जरिये बाजार खर्च, आय आदि पर नजर रखी जाती रही है, वहीं यह बिजेनस इनसाइट्स भी लोगों को प्रदान करता है। दूसरी ओर यह व्हाट्सएप के माध्यम से दैनिक व्यावसायिक रिपोर्ट भी अपने ग्राहकों को देता आ रहा है, वहीं अब Lexi को इसी सर्विस से जोड़ दिया गया है। जहां ग्राहक अपने प्रश्नों के उत्तर Lexi के माध्यम से पा सकेंगे।

ये भी पढ़ें :  ChatGPT से बदलेगी लेखन की दुनिया... इंसानों ने हमेशा से अपनाई नई तकनीक

संबंधित समाचार