विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरी छटा
अमृत विचार, सुलतानपुर। तहसील क्षेत्र के रसूलपुर स्थित रामरती मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल के वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, इतिहास की झलक, स्कूल लाइब ड्रामा, चक धूम धूम तथा दहेज पर झांकी की अनोखी प्रस्तुति की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सर्जन डॉ एके सिंह ने कहा बच्चों का सर्वांगीण विकास ही सबसे अच्छी शिक्षा है। समाज को हर क्षेत्र में प्रतिभाशाली बच्चों की जरूरत है। अगर बच्चा पढ़ने में कमजोर है तो उसके अंदर दूसरे क्षेत्र में प्रतिभा हो सकती है। उसको हमें तरासने की जरूरत है।
अध्यापक बच्चों के ही नहीं वह समाज के भी मार्गदर्शक है। संचालन अंशुल वर्मा तथा पुष्पेंद्र पाल ने किया। इस अवसर पर सुमन सिंह, विद्यालय के प्रबंधक विक्रम सिंह, शिव प्रताप सिंह, दीपांशू सिंह, प्रशांत यादव, प्रगति सिंह, कौशलेंद्र तिवारी, डा सूरज वैश्य, गोविंद सिंह, आंचल सिंह, राम बहादुर सिंह, हनुमान सिंह आदि रहे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : सड़क पर अतिक्रमण से हुई दुर्घटना, बाइक सवार शख्स की गई जान
