लखनऊ: पार्कों में Open Gym का फ्री में उठायें लुत्फ, इस पार्क में लगाए गए उपकरण, देखें तस्वीरें 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। देश के रक्षामंत्री व राजधानी लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से रविवार को राजधानी के 100 पार्कों में ओपन एयर जिम के स्थापना कार्य का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में रक्षामंत्री के बेटे व भाजपा युवा नेता नीरज सिंह, विधायक नीरज बोरा, एमएलसी मुकेश शर्मा, एमएलसी मोहसिन रजा, मेयर संयुक्ता भाटिया समेत बीजेपी लखनऊ महानगर के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि राजधानी के 100 पार्कों में ओपन एयर जिम स्थापित करने के लिए नगर निगम ने टेंडर जारी किया था। वहीं ओपन जिम को स्थापित करने के लिए एचएएल यानी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को टेंडर मिला है। जिसके लिए सीएसआर फंड से 12.68 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया गया था। 100 पार्कों में ओपन जिम को 3 चरणों में  स्थापित किया जायेगा। 

वहीं पार्कों के ओपन जिम में 16 उपकरणों को लगाया जाएगा। जिसमें एक एलिप्टिकल क्रॉस ट्रेनर, एक रिकंबेंट साइकिल, दो व्यक्तियों के लिए पैरलल डिप स्टेशन और बार एक्सरसाइजर, आर्म व्हील, वॉकिंग साइकिल चेयर, शोल्डर प्रेस और स्क्वाट के साथ एयर वॉकर, कम्फर्ट साइकिल और अन्य उपकरण लगाए जायेंगे।

महाराणा प्रताप पार्क में लगी ओपन जिम की तस्वीरें 

Untitled design (7)

Untitled design (8)

Untitled design (9)

Untitled design (10)

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: गाजे-बाजे के साथ शिवभक्तों ने निकाली शोभायात्रा

संबंधित समाचार