बहराइच : प्रधान के पांच पद के लिए 27 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, दो मार्च को होगा उप चुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, बहराइच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत संपन्न हुए चुनाव में चुने गए ग्राम प्रधानों के निधन या पद छोड़े जाने के चलते आयोजित उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल हुए। पांच विकासखंडो में रिक्त पांच ग्राम प्रधानों के पदों के सापेक्ष 27 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सबसे ज्यादा नामांकन पत्र मिहींपुरवा विकासखंड की ग्राम पंचायत रायबोझा के लिए दाखिल हुआ। वहीं पंचायत सदस्य के रिक्त 34 पदों में अधिकांश पर एक-एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुए। 

जनपद के चित्तौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत बनियाहारी के ग्राम प्रधान राम नरेश यादव के निधन पर उपचुनाव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को नामांकन के दौरान राकेश कुमार, राजेश कुमार, रामचंद्र, सहदेव व मंगल बिहारी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल ‌किए। आरओ नवमी लाल व एआरओ आनंद कुमार ने बताया कि पंचायत सदस्य के पदों पर एक-एक नामांकन हुआ है। मिहींपुरवा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रायबोझा में ग्राम प्रधान पद के लिए सात लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें सूबेदार यादव, मिट्ठू, शाकिर, सुरती, जाकिर अली, प्रमोद कुमार व अमिरका प्रसाद शामिल रहे।

वहीं पंचायत सदस्य के रिक्त सात पदों पर एक-एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कैसरगंज तहसील के ग्राम पंचायत देवलखा के प्रधान पद के लिए छह उम्मीदवारों पुष्पलता, आमना खातून, आरती, यशोमती, आरती वर्मा व प्रमिला देवी ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सदस्य के चार पदों पर एक-एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तेजवापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खमरिया शुक्ल के उपचुनाव में चार उम्मीदवारों कलावती, पैरु, पूजा व रमेश ने दावेदारी ठोंकी। आरओ एमएच नकवी ने बताया की पंचायत सदस्य के लिए वार्ड नम्बर 9 से दो नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं, शेष सभी पर एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। जरवल विकासखंड के ग्राम पंचायत हरवा टांड में ग्राम प्रधान के रिक्त पद के लिए पांच उम्मीदवारों अजय प्रताप ‌सिंह, कैलाश नाथ सिंह, मोहम्मद उमर, महरुल निशां व सागन ने नामांकन पत्र दाखिल किया। एआरओ संजय कुमार ने बताया कि सदस्य के दो पदों पर दो नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।

पंचायत उपचुनाव को लेकर दो मार्च को वोट डाले जाएंगे। मंगलवार को जहां नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी तो वहीं 22 को उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। 22 फरवरी की शाम को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। चार मार्च को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें : रामनगरी में नौ गजी मजार पर बरसे हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द के फूल

संबंधित समाचार