बरेली: बेसिक के शिक्षक करा रहे यूपी बोर्ड परीक्षा...स्कूलों में पढ़ाई ठप
बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में मार्च माह में वार्षिक परीक्षाएं होनी हैं, मगर इस समय पढ़ाई ठप है, क्योंकि बड़ी संख्या में बेसिक शिक्षक यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में बेसिक स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था बेपटरी हो गई है, मगर विभागीय अफसरों को इससे कोई सरोकार नहीं है।
बेसिक के करीब 29 सौ शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगा दी गई है। इससे परिषदीय स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बच्चों के समक्ष वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर समस्या खड़ी हो गई है, जबकि बेसिक में पहले से ही शिक्षकों की कमी है। कुछ स्कूलों में एक ही शिक्षक के कंधों पर बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी है। वहीं यूपी बोर्ड परीक्षा में बेसिक के शिक्षक कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गनीमत है कि परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त केंद्र व्यवस्थापक, जाेनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट माध्यमिक शिक्षा के ही शिक्षक व प्रधानाचार्यों को बनाया गया है। हालांकि, बीएसए के तीन सदस्यीय सचल दल में भी बेसिक के शिक्षक हैं।
निपुण भारत अभियान पर लगा ग्रहण
अभियान के तहत शिक्षकों को कक्षा 1 से 3 तक के छात्र-छात्राओं को निपुण बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फरवरी का मूल्यांकन अंतिम सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाना है। परिषदीय स्कूलों के शिक्षक जिन पर छात्र-छात्राओं को निपुण बनाने की जिम्मेदारी है, वे भी बोर्ड परीक्षा में व्यस्त हैं।
बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। स्कूलों में निपुण भारत अभियान किसी तरह प्रभावित न हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।- विनय कुमार, बीएसए
ये भी पढे़ं- बरेली: रात में चेकिंग कर अवैध खनन में लगे तीन डंपर पकड़े
