लखनऊ : पालतू कुत्ता बना आफत, परिवार पर किया हमला, दहशत में लोग

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,लखनऊ। राजधानी के इन्दिरा नगर स्थित सेक्टर 14 में एक पालतू कुत्ता भय का पर्याय बन हुआ है। पालतू कुत्ते ने घर के ही लोगों को काटना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पूरे परिवार को एक-एक कर पालतू कुत्ता काट चुका है। जिसके बाद परिवार के लोग घर छोड़कर बाहर निकल गये हैं और कुत्ते को घर के अंदर ही बंद कर दिया है। वहीं इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई है।

इस पालतू कुत्ते की दहशत मोहल्ले वालों में भी है। बीते कुछ दिनों से लगातार परिवार वालों के ऊपर यह कुत्ता हमला कर रहा है। जो लोग इस कुत्ते को भोजन और आश्रय दे रहे हैं,उन्हीं पर हमला बोल रहा है यह पालतू कुत्ता। परिवार के लोगों ने वीडियो संदेश के माध्यम से कुत्ते से छुटकारा दिलाने की भावुक अपील भी की है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि बीते एक सप्ताह में कई लोगों को काट चुका है। परिवार के लोग इस कुत्ते से छुटकारा पाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : झांसी में मिला डायमंड सरीखा चमकीला पत्थर, जांच शुरू

संबंधित समाचार