बरेली: पहले भैंसे भिड़ी, फिर मालिकों में खूब चले लाठी-डंडे, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। गांव में दो पक्षों की भैसों में लड़ाई हो गई। जिस पर एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति की भैंसों को डंडे से पीट दिया। जिस पर दूसरे पक्ष ने पीडि़त पर लाठी से हमला बोल दिया। बचाव करने आई उसकी पत्नी को भी बूरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में आज पीडि़त पक्ष ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। 

थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव पटई बड़ी में रहने वाले गयाराम पुत्र खमानीलाल ने बताया 16 फरवरी को उसकी भैंस रामपाल की भैंसे आपस में लड़ गई थी तो उसने भैंसों को डंडा मारकर हटा दिया। इस पर रामपाल, प्रदीप व ममता उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगे। जब उसने गालियां देने को मना किया तो रामपाल लोहे की राड लेकर व अन्य अभियुक्तगण अपने-अपने हाथो में लाठी लेकर आ गये और उसको मारने को दौड़े। वह अपनी जान बचाने के लिये अपने घर मे घुस गया तो आरोपी भी उसके पीछे घर में घुस गए और उसे व उसकी पत्नी को जमकर लाठी-डंडो से  पीटकर घायल कर दिया। 

रामपाल ने जान से मारने की नियत से उसकी बेटी के सिर में लोहे की राड़ मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए थे। थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर आरोपी उसे धमकी देते रहे। इस दौरान 15 दिन पहले आरोपी का साईकिल से गिरकर हाथ टूट गया। आरोपी उन लोगों पर चोट मारने का आरोप लगाकर झूठा मुकदमा लिखाना चाहता है। इस मामले में आज पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: टीकाकरण के दौरान बिगड़ी एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की हालत, अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार