अयोध्या: एएनएम को दिया जा रहा व्यावहारिक प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। स्वास्थ्य कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एएनएम को सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि ब्लॉक में आवंटित उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर सकें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से  जारी सूचना के अनुसार विगत वर्ष में संविदा पर नियुक्त संविदा एएनएम का 12 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण संभागीय स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र, दर्शन नगर में चल रहा है। 

सीएमओ डा. अजय राजा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण उद्देश्य नव नियुक्त संविदा एएनएम को स्वास्थ्य विभाग में संचालित कार्यक्रमों के बारे में सैद्धांतिक एवम व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। जिससे प्रशिक्षण उपरान्त वे अपने ब्लॉक में आवंटित उपकेन्द्र के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकें। सभी ब्लॉकों से कुल 28 एएनएम प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं।

यह भी पढ़ें:-यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू, सीएम योगी करेंगे सदन को संबोधित

संबंधित समाचार