बरेली : किसान ने अपनी बेटियों की हेलीकॉप्टर से की विदाई, मां की इच्छा हुई पूरी, देखें video

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। किसान ने अपनी बेटियों को हेलीकॉप्टर से विदा किया। दोनों की गुरुवार रात धूमधाम से शादी की गई और शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से विदाई की गई। इस दौरान हेलीकॉप्टर से दो दुल्हनों को विदा होते देखकर आसपास के लोगों का भी काफी हुजूम उमड़ा रहा। सगी चचेरी तहेरी बहनों की एक ही दिन विदाई हुई है। हेलीकॉप्टर को देखने को पहुंची कई गांवों की भीड़ उमड़ पड़ी। बारात मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हल्दी कलां से दोहना पीतम राय थाना भोजीपुरा पहुंची थी।

 

भोजीपुरा में एक किसान ने अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए अपनी बेटी व भतीजी की शादी के बाद उनकी विदाई हेलीकॉप्टर से की। भोजीपुरा में ऐसा पहली बार हुआ जब दो सगी चचेरी-तहेरी बहनें एक साथ उड़नखटोले में बैठकर अपनी ससुराल गईं।

भोजीपुरा के राजेंद्र सिंह यादव ने अपनी बेटी प्रियंका यादव व अपने भाई नन्हे यादव की बेटी प्रीति यादव का विवाह चचेरे तहेरे भाई रामवीर सिंह व अजय से किया था। उनकी मां की इच्छा थी की दोनों बेटियों की विदाई हवाई जहाज से कराई जाए, इसलिए उन्होंने अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर को दोहना मॉर्डन विलेज पर उतारने की अनुमति ली थी। 

बीती रात शादी होने के बाद उन्होंने खुशी खुशी दोनों को हेलीकॉप्टर से विदा किया। भोजीपुरा में यह पहला मामला था जब दो चचेरी तहेरी बहनों का विवाह होने के बाद उनकी विदा हेलीकॉप्टर से की गई जिसे देखने के लिए भारी संख्या में वहां पर भीड़ एकत्र हो गई।

नवदंपति जोड़ों के लिए बरेली के भोजीपुरा से उड़ा हेलीकॉप्टर मीरगंज की जगह दिल्ली की उड़ान भरी। बताया जा रहा कि पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के चलते हेलीकॉप्टर मीरगंज में नहीं उतर सका। बाद में बताया गया कि दूल्हा दुल्हन के जोड़ों को दिल्ली में उतारा जाएगा। इसके बाद नव दंपति सड़क के रास्ते मीरगंज थाना स्थित हल्दी कलां अपने गांव पहुंच सकेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली : मौलाना तौकीर रजा बोले- हत्यारों का समर्थन करने वालों पर हो कार्रवाई, नहीं तो मुसलमान संसद तक करेंगे पैदल मार्च 

संबंधित समाचार