कासगंज-एटा रेल लाइन विस्तारीकरण का तैयार कर लिया गया डीपीआर
कासगंज, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि कासगंज-एटा रेललाइन के विस्तारीकरण का डीपीआर तैयार हो गया है। अब धरातल पर रेल लाइन विस्तार की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। मेट्रो की तरह भारतीय रेल की ट्रेनों में भी स्टेशन के ध्यानार्थ उद्घोषणा की व्यवस्था सरकार करने जा रही है।
कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में कानपुर-मथुरा रेल ट्रैक के दोहरीकरण का प्रस्ताव जो रेलवे बोर्ड को भेजा गया था वह अभी बोर्ड में ही लंबित है। कासगंज जंक्शन स्टेशन अमृत योजना के तहत चयनित कर लिया गया है। अब इस योजना के तहत स्टेशन पूर्ण विकसित हो सकेगा। स्वचलित सीढिय़ों की समस्या खत्म हो जाएगी। एयरपोर्ट की स्टाइल में कासगंज स्टेशन के शौचालय बनाए जाएंगे। सहावर गेट रेल फाटक पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी। रेल ओवरब्रिज के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। पुरानी पेंशन बहाली के सवाल पर महाप्रबंधक ने स्पष्ट कहा कि वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कासगंज का मीटरगेजट ट्रैक जो पूर्व में कासगंज से बाहर होकर गुजरता था उसे उपयोग में लाया जाएगा। योजना है कि यहां ब्रॉडगेज ट्रैक बिछाया जाएगा। जिससे ट्रेन बरेली से आकर पुराने ट्रैक होते हुए कासगंज स्टेशन पहुंचे और यहा से कासगंज-बरेली जाने वाली ट्रेनों का इंजन न बदलना पड़े। एक अन्य प्रश्रों के उत्तर में उन्होंने कहा कि कासगंज का रैक प्वांइट छोटा है इसकी जानकारी नहीं थी। इसके लिए डीआरएम को निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- दरोगा जी पति थे मेरे, मुझे और बच्चियों को करते थे प्यार, कासगंज के आत्महत्या मामले में महिला का चौंकाने वाला बयान
