Unnao News : शादी वाले घर में फटा गैस सिलिंडर, तीन घायलों में एक रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के पीताम्बर नगर मोहल्ले में शुक्रवार देरशाम करीब आठ बजे एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में धमाका होने से चीख पुकार मच गई। इसमें दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। जिनमें दो महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक को गंभीर देख कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। 

पीतांबर नगर मोहल्ला निवासी अधिवक्ता सुरेश तिवारी की बेटी की शादी बुधवार को थी। घर में उनकी पत्नी शशि के अलावा एक रिश्तेदार शोभा शुक्ला पत्नी पूती व एक खाना बनाने वाली महिला थी। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय रसोई गैस सिंलेंडर में आग लगने से चीख पुकार मच गयी। इससे पहले कि परिजन संभल पाते तेज धमाके साथ सिलिंडर फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि दीवारें तक क्षतिग्रस्त हो गईं। दरवाजों के पल्ले उखड़ गए। तेज धमाके से मोहल्ले वालों में भी अफरा-तफरी मच गयी। इसमें शशि (50) पत्नी सुरेश, शिवनगर निवासी शोभा (45) पूती शुक्ल व धमाके की आवाज सुनकर दौड़े दिनेश श्रीवास्तव (50) झुलस गए। शशि व शोभा को जिला अस्पताल लाया गया। जहां शशि को गंभीर हालत में कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। शोभा का जिला अस्पताल जबकि दिनेश का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : हरदोई : पुलिस को चकमा दे कर चोर हुआ फरार

संबंधित समाचार