बरेली: 11 सालों से असली पहचान छिपाकर रह रही बांग्लादेशी महिला, पति समेत भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

Demo image

नवाबगंज, अमृत विचार। अपनी असली पहचान छिपाकर 11 सालों से नवाबगंज के गांव समुहा निवासी पुत्तन शाह के साथ पत्नी बनकर रह रही बांग्लादेशी महिला रजिया उर्फ खातून बेगम को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

पुत्तन शाह ने पहली पत्नी खातून के निधन के बाद उसके नाम से ही बांग्लादेशी महिला को अपनी पत्नी बनाकर रखा था। पासपोर्ट की जांच के दौरान मामला पुलिस की पकड़ में आया। इससे पूर्व रजिया ने रिछा के युवक से निकाह किया और वहां के पते से ही फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर 18 जुलाई 2011 में पासपोर्ट भी बनवा लिया। जिसकी समाप्ति तिथि 17 जुलाई 2021 थी। पासपोर्ट की तिथि समाप्त होने के बाद रजिया उर्फ खातून बेगम बनकर दोबारा पासपोर्ट के लिए आवेदन किया गया। जिसकी जांच में रजिया का सच सामने आया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: पूर्व मंत्री भगवत सरन की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली, अभी जेल में रहेंगे

संबंधित समाचार