अयोध्या : छह जिलों के शिक्षकों ने किया परीक्षा का कार्य बहिष्कार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विवि महाविद्यालय शिक्षक संघ ने 15 सूत्री मांगपत्र को लेकर किया धरना प्रदर्शन

अयोध्या, अमृत विचार। डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ  ने 15 सूत्रीय मांग पत्र पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सकारात्मक निर्णय न लिए जाने से आक्रोशित होकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, गोण्डा , बहराइच व बाराबंकी जिले के महाविद्यालयों के 250 से अधिक शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर परीक्षा का बहिष्कार कर शामिल हुए। 

शिक्षकों की आम सभा ने कुलपति द्वारा कल वार्ता में समस्याओं के निस्तारण के लिए आमंत्रित किये जाने पर धरना  प्रदर्शन शनिवार तक स्थगित कर दिया गया। संगठन ने कहा कि यदि वार्ता में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलता है तो शनिवार को द्वितीय पाली से परीक्षा बहिष्कार व 26 फरवरी से परीक्षा सम्बन्धी सभी कार्य पेपर सेटिंग, मॉडरेशन, मूल्यांकन प्रायोगिक परीक्षा, अध्ययन बोर्ड, ऐकडेमिक की बैठक का बहिष्कार किया जाएगा। प्रत्येक महाविद्यालय के नोडल सेंटर से प्रश्नपत्र के वितरण का कार्य रोक कर प्रत्येक महाविद्यालय स्तर पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। धरने को शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. वीपी सिंह, महामंत्री प्रो.जितेंद्र सिंह, प्रो. मंशाराम वर्मा, प्रो.अमूल्य कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष प्रो. सुशील सिंह, डॉ. बीके सिंह, डॉ.जनमेजय तिवारी , डॉ.आशा गुप्ता  आदि ने सम्बोधित किया है।

यह भी पढ़ें : दोहरा हत्याकांड : बर्खास्त सिपाही, सेवानिवृत्त गैंगमैन समेत तीन को आजीवन कारावास

संबंधित समाचार