Umesh Pal Murder: 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान BJP में शामिल हुए थे उमेश पाल, केंद्रीय मंत्री ने दिलाई थी सदस्यता
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज के बहुचर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की बीते शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई, साथ ही उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की भी हत्या कर दी गई। बता दें कि उमेश पाल पहले बहुजन समाज पार्टी में थे लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी। उमेश बीजेपी में 25 अप्रैल 2019 को शामिल हुए थे। वह जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं।

डिप्टी सीएम के साथ है तस्वीर
उमेश पाल की केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता एसपी सिंह बघेल के साथ तस्वीर भी है। इतना ही नहीं उमेश पाल को बीजेपी में शामिल होने के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ भी देखा गया था। अपने साथ उमेश पाल की तस्वीर खुद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने फेसबुक पर शेयर की थी। दोनों नेताओं ने एक कार्यक्रम में एक साथ मंच भी साझा किया था।
हालांकि, शुक्रवार को देर शाम को धूमनगंज थानाक्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से उन पर हमला किया। इस हमले में उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि उमेश पाल को दो सुरक्षाकर्मी दिए गए थे।
यह भी पढ़ें:-Umesh Pal Murder: पत्नी जया पाल ने माफिया अतीक, पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटों और भाई अशरफ के खिलाफ दर्ज कराई FIR
