पीलीभीत: शादी के सातवें दिन हादसे में दूल्हे की चली गई जान, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा, शव पोस्टमार्टम को भेजा

बीसलपुर (पीलीभीत) अमृत विचार। शादी के महज सातवें दिन दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर कव्वाली सुनने के लिए बरेली जा रहा था और रास्ते में पिकअप ने टक्कर मार दी। शव को बरेली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायल को गंभीर हालत में बरेली के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है।

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुसेली के रहने वाले इरफान (22) जरी का काम करते थे। उसकी सात दिन पहले ही शादी हुई थी। शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह कव्वाली सुनने के लिए बरेली जनपद के थाना भुता क्षेत्र के गांव रसूलपुर जाने को निकला था। बाइक पर उनके साथ भतीजा निहाल भी था। बीसलपुर-बरेली हाईवे भुता थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास पहुंचते ही बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी। 

हादसे में इरफान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बाइक सवार को सड़क पर पड़ा देख राहगीर जमा हो गए। इसकी सूचना मिलने पर बरेली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। परिवार वाले भी देर रात हादसे का पता लगने पर बरेली चले गए। घायल भतीजे को एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। उधर, शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। दोपहर बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: झगड़े के बाद पुलिस के सामने फोड़ लिया सिर, जमकर मारपीट

संबंधित समाचार