मेरठ: पूर्व बसपा विधायक समेत चार पर मुकदमा दर्ज, ‌गिराई जा सकती है बिल्डिंग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दूसरे दिन भी हुआ अमोनिया का रिसाव, दोपहर में पहुंची एनडीआरएफ की टीम

मेरठ, अमृत विचार। दौराला में बसपा के पूर्व विधायक चौधरी चंद्रवीर सिंह के जन शक्ति कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार को कंप्रेसर फटने से सात मजदूरों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद शनिवार को भी अधिकारी मौके पर डटे रहे। शनिवार को ‌भी कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया का रिसाव हुआ। अमोनिया का रिसाव होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, लावड़ कस्बा स्थित कोल्ड स्टोरेज से टेक्नीशियन को बुलाकर रिसाव को बंद कराया गया।

हाइवे स्थित जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। कंप्रेसर फटने से सात मजदूरों की मौत हो गई थी।  जबकि, कई मजदूर घायल हो गए थे।  देर रात तक बचाव कार्य जारी  रहा ‌‌था। दूसरे दिन भी अधिकारी मौके पर डटे रहे। जांच टीम के साथ अ‌धिकारी मौके पर रहे और कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया।

11 बजे के करीब कोल्ड स्टोरेज में फिर से अमोनिया का रिसाव होने लगा। जिस, पर अ‌धिकारियों व वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में लावड़ के कोल्ड स्टोरेज से टेक्नीशियन को बुलाया गया। जिस पर अमोनिया का रिसाव बंद कराया गया।

दौराला चौराहे तक अमोनिया का रिवास होने से गंध फैली रही। कोल्ड स्टोरेज सील होने के बाद पुलिसकमर्मियों ने सभी को अंदर जाने से रोक दिया। दोपहर बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और देर शाम अमोनिया गैस को निकालने का कार्य शुरू किया गया।

तीन से चार दिन की हुई स्कूल की छुट्टी
मेरठ। सुबह हादसे के बाद कोल्ड स्टोरेज के बराबर में दिल्ली पब्लिक स्कूल की दौराला शाखा में छुट्टी कर दी गई। शनिवार सुबह की स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को ग्रुप में मैसेज डालकर छुट्टी की सूचना दी। बताया गया है कि स्कूल में लगभग तीन से चार दिन का अवकाश दिया गया है। स्कूल के दोनों द्वार बंद रहे। हादसे के बाद से ही अभिभावकों में भी इस बात को लेकर चिंता बनी रही।

आलू लेने पहुंचे किसान, पुलिस ने किया मना
मेरठ। कोल्ड स्टोरेज में जिन किसानों से अपना आलू डाला था। शनिवार को हादसे के बाद वह ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर अपना आलू लेने पहुंचे। हालांकि, अमोनिया रिसाव व अमोनिया गैस को भरे जाने के चलते पुलिसकर्मियों ने किसानों को वापस लौटा दिया। इस दौरान क्षेत्र के अन्य लोग भी मौके पर पहुुंचे। परंतु, पुलिस ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। दिनभर अ‌धिकारी मौके पर डटे रहे।

पूर्व विधायक समेत चार पर मुकदमा दर्ज
मेरठ। हादसे के दूसरे दिन भी लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। सुबह से ही लोग कोल्ड स्टोरेज पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। इस मामले में मृतक बलवंत के भाई सूरज ने पूर्व विधायक चौधरी चंद्रवीर सिंह, मैनेजर सुरेश कुमार, टेक्नीशियन व अन्य स्टॉफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

वहीं, बिल्डिंग गिराए जाने को लेकर भी दिनभर चर्चा बनी रही। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। शनिवार को रामपुर के तहसीलदार जावेद शाह, उधमपुर के तहसीलदार श्याम सिंह मृतक के परिजनों के साथ मेरठ में मृतकों के शव को लेने पहुंचे।

देर शाम तक मृतकों के शव को पोस्टमार्टम किया जा रहा था। वहीं, हादसे व लापरवाही को लेकर शनिवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अभी टीम जांच करने में जुटी है। रविवार को टीम अ‌पनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।

यह भी पढ़ें- मेरठ : दूसरे दिन भी अधिकारियों का लगा पूर्व बसपा विधायक के कोल्ड स्टोर पर जमावड़ा, लगाई सील

संबंधित समाचार