भारत के अमृतकाल की नींव को मजबूत आधार प्रदान करने वाला है बजट : लल्लू
आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाएगा, सभी वर्गों व भविष्य की अपेक्षाओं को करेगा साकार
अयोध्या, अमृत विचार। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट में सभी वर्गों और क्षेत्रों का ध्यान रखा है। यह बजट भारत के अमृतकाल की नींव को मजबूत आधार प्रदान करने वाला है तथा गरीबों, वंचितों, किसानों, महिलाओं को सशक्त व आधी आबादी को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगा। साथ ही युवा पीढ़ी की भविष्य की अपेक्षाओं को साकार करेगा। रविवार को वह सिविल लाइन स्थित पार्टी के पुराने कार्यालय पर मीडिया से मुखातिब थे।
सांसद ने कहा कि सप्तर्षि प्राथमिकताओं के तहत समावेशी विकास, लास्ट माइल डिलीवरी, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया गया है। आधी आबादी के लिए आंशिक निकासी के विकल्प के साथ 2 वर्ष की अवधि और 7.5 प्रतिशत के निश्चित ब्याज की दर पर जमा महिला सम्मान बचत योजना सुविधा, मातृ वंदना, पीएम वात्सल्य, पोषण अभियान जैसी महिला केन्द्रित कल्याणकारी योजना में भारी निवेश के साथ सरकार ने आनलाईन ई मार्केटिंग प्लेटफार्म महिला ई हाट लांच किया है। अगले साल तक सभी अंत्योदय और प्राथमिकता वाले परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए 2 लाख करोड़, पीएम आवास योजना में 66 प्रतिशत ज्यादा 79 हजार करोड़, शिक्षा क्षेत्र में 1,12,898 करोड़ रुपये आवंटित किये है। प्रधानमंत्री कौशल विकास, युवाओं के लिए डीबीटी, 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, युनिफाईड स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफार्म युवाओं के सपनों को पूरा करेगा। किसानों के लिए ऋण का लक्ष्य 11 प्रतिशत बढ़ाकर 20 लाख करोड़ किया गया।
सांसद ने कहा कि अमृतकाल में जनपद में रामनगरी के विकास के साथ पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए लखनऊ हाइवे को सिक्स लेन, प्रयागराज हाइवे को प्रतापगढ़ तक फोर लेन किया जाएगा, रामघाट हाल्ट से फर्शननगर तक नई रेल लाइन बिछेगी, 84 कोस परिक्रमा मार्ग के सभी ऋषि-महर्षि व पौराणिक स्थलों का विकास होगा, इसके 5 पैकेज की स्वीकृति हो गई है और 6 वे का डीपीआर बन रहा है, अगले सत्र से नया केंद्रीय विद्यालय शुरू हो जायेगा, ट्रैक का दोहरीकरण पूरा होने पर कई ट्रेंने चलेगीं, अयोध्या-काशी विंध्यवासिनी मार्ग का निर्माण होगा, कैंट, भरतकुण्ड व दर्शननगर रेलवे स्टेशनों का विकास व रिंग रोड का निर्माण होगा। मॉल गोदाम साइडिंग सलारपुर जाने के बाद यहां वाशिंग लाइन बनेगी। उन्होंने बताया कि रामायण सर्किट परियोजना के तहत पर्यटन मंत्रालय की ओर से आवंटित 133 करोड़ से स्वदेश दर्शन योजना में कार्य कराया गया है। ऋगी ऋषि दशरथ समाधि, गौराघाट ग्यासपुर, सूर्यकुण्ड रामपुर भगन, सीताकुण्ड (दुग्धेश्वर कुण्ड) दराबगंज, आस्तीक आश्रम व यमदग्नि की तपोस्थली, श्रवण आश्रम देवरिया, जन्मेजय कुण्ड सिड़सिर, रमण्यक आश्रम पण्डितपुर, च्वयन ऋषि आश्रम कुन्दुर्खाकलां तथा भरत की तपोस्थली भरतकुण्ड के विकास कार्य व सौन्दर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार कराया जा रहा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बिना भेदभाव के लोगों की सेवा करना आरएसएस का काम : राज्यमंत्री
