Umesh Pal Murder Case : Fatehpur में Atiq Ahmad के गुर्गों की लोकेशन मिलने पर पुलिस सक्रिय, कई जगह की छापेमारी

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Umesh Pal Murder Case फतेहपुर में अतीक अहमद के गुर्गों की लोकेशन मिलने पर पुलिस ने की छापेमारी।

Umesh Pal Murder Case प्रयागराज के उमेश हत्याकांड में फतेहपुर में अतीक अहमद के गुर्गों की लोकेशन मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस व स्वाट टीम ने शहर के दो स्थानों और ललौली क्षेत्र में छापेमारी की।

फतेहपुर, अमृत विचार। Umesh Pal Murder Case प्रयागराज में हुए उमेश हत्याकांड के बाद से जिले की पुलिस सक्रिय हो गई। टोल नाकों में पुलिस की कड़ी नजर है। जेल में बंद अतीक के गुर्गों की जिले में लोकेशन मिलने से प्रयागराज आईजी ने खागा कोतवाली में ढाई घंटे बिताए और अफसरों के साथ गहन मंथन किया। पुलिस ने शहर और ललौली क्षेत्र में छापेमारी की, लेकिन फिलहाल कुछ हाथ नहीं लगा। माफिया अतीक के परिवार से संबंध रखने वालों की कुंडली खंलाजी जा रही है। 
 
सोमवार को अतीक के दो गुर्गों की जिले में लोकेशन मिलने पर प्रयागराज आईजी चंद्र प्रकाश ने खागा कोतवाली में ढाई घंटे बिताए। एसपी राजेश कुमार सिंह के साथ सदर, खागा सीओ और स्वाट टीम पहुंची। पुलिस टीम ने शहर के पनी मोहल्ला स्थित एक सपा नेता के आवास और उनके भतीजे के सैयदबाड़ा वाले घर में छापेमारी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लग सका। 
 
पुलिस ने ललौली क्षेत्र में भी कई मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में छापेमारी की। जिले के एक सपा नेता जिले के अलावा कानपुर, कौशांबी, प्रयागराज और लखनऊ में प्रापर्टी का कारोबार करते हैं। बताते हैं कि सपा नेता के कारोबार में अतीक परिवार की हिस्सेदारी की पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। सीओ सिटी वीर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। यदि संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

 

संबंधित समाचार