Nagaland के चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान, शाम चार बजे तक डाले जाएंगे वोट 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

कोहिमा। नागालैंड के चार मतदान केंद्रों पर बुधवार को पुन: मतदान कराया जा रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान जुन्हेबोटो निर्वाचन क्षेत्र के न्यू कॉलोनी, सानीस निर्वाचन क्षेत्र के पांगती वी, तिजित निर्वाचन क्षेत्र के जाबोका गांव और थोनोकन्या निर्वाचन क्षेत्र के पाथसो ईस्ट विंग मतदान केंद्र पर हो रहा है। अधिकारी के मुताबिक, पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे।

राज्य के निर्वाचन अधिकारियों ने चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का कोई कारण नहीं बताया है। चुनाव आयोग के अवर सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सामान्य पर्यवेक्षकों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर और सभी भौतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, आयोग ने सोमवार को चार मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया है। नागालैंड की 59 विधानसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान हुआ था। वहीं, मतगणना गुरुवार को की जाएगी। 

ये भी पढ़ें : यूनान में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 26 लोगों की मौत, 85 अन्य घायल 

संबंधित समाचार