रामनगरः पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रामनगर, अमृत विचार। बैलपड़ाव निवासी 38 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका पाए जाने से गांव के लोग अचंभित हैं। रोहित पुत्र चंदन रौतेला के शव को ग्रामीणों ने देखा, जिसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा।

यह भी पढ़ें- रामनगर वन विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई वाहन पकड़े

पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उसके बाद गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर किया गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि युवक अविवाहित था। उसने पेड़ पर लटक कर क्यों जान दी इसके बारे में सभी अनजान हैं। रोहित की मौत से परिवार में शोक छाया हुआ है। 

यह भी पढ़ें- बाजपुरः अवैध खनन पर प्रशासन की सख्ती, दो डंपर व ट्रैक्टर सीज 

संबंधित समाचार