UP Board Exam 2023: इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा समाप्त, अयोध्या में 23 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने छोड़ा एग्जाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में प्रथम पाली में इंटर की विभिन्न व्यावसायिक विषयों व द्वितीय पाली में इंटर की रसायन विज्ञान और समाज शास्त्र की परीक्षा सम्पन्न होने के साथ इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गई।

शनिवार को द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार पांडेय ने अपने सचल दल के साथ श्री भरत इंटर कालेज नंदीग्राम भरतकुण्ड, भारती इंटर कालेज बीकापुर और विनायक गर्ल्स कालेज आफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट इंटर कालेज खजुरहट परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। 

इन केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से संचालित पायी गयी। शनिवार को अंतिम दिन की परीक्षा में जनपद में 2961 परीक्षार्थी गैरहाजिर पाए गए। प्रेस सेल प्रभारी राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में कुल 23,609 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें हाई स्कूल के 12567 और इण्टर के 11042 परीक्षार्थी शामिल हैं। सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में जनपदवार कुल अनुपस्थिति अयोध्या में 6176 रही। जिले में मात्र एक नकलची पकड़ा गया। 

मूल्यांकन के लिए तीन कॉलेजों का भेजा प्रस्ताव 
बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा तीन कॉलेजों को मूल्यांकन केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एमपीएलएल आदर्श इंटर कॉलेज और राजकरण इंटर कॉलेज शामिल है।

यह भी पढ़ें:-दो दरोगा व दो सिपाही को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश, एसपी फर्रुखाबाद, इटावा और जालौन को दिया गया आदेश

संबंधित समाचार