अमरोहा: बदला लेने के लिए शिक्षक के सिर पर मारी हॉकी, पढ़ाई में लापरवाही पर कक्षा में दिया था दंड

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

हसनपुर(अमरोहा), अमृत विचार। एक साल पहले पढ़ाई में लापरवाही पर कक्षा में दिए दंड का बदला लेने के लिए चार छात्रों ने चलती बाइक पर शिक्षक के सिर पर हॉकी से वार किया जिससे शिक्षक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इस बीच छात्र मौके से भाग निकले। हमले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई है।
   
क्षेत्र के गांव सेमला निवासी मोनू सिंह सिहाली जागीर के नजदीक स्थित अकादमी में शिक्षक हैं। मोनू सिंह का कहना है कि वह शुक्रवार रात करीब साढे़ आठ बजे सिहाली जागीर गांव से ट्यूशन पढ़ाकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही कुछ दूर चले के पीछे से तेज गति बाइक पर चार छात्र आए और उनके सिर पर हॉकी मार दी। हॉकी के प्रहार से मोनू सिंह का सिर फट गया। वह लहूलुहान होकर गिर गए। होश आने पर सिहाली जागीर स्थित निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे और प्राथमिक उपचार करा परिजनों को सूचना दी। 

मौके पर पहुंचे परिजन  मोनू सिंह को लेकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। शिक्षक ने बताया कि हमला करने वाले दो छात्रों को वह पहचानते हैं। दोनों छात्र सिहाली जागीर के रहने वाले हैं। वह उनकी अकादमी में इंटर के छात्र हैं। मोनू सिंह ने बताया कि एक वर्ष पूर्व छात्रों को पढ़ाई में लापरवाही पर कक्षा में दंड देते हुए थप्पड़ मार दिया था, जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने हॉकी से प्रहार किया। मोनू सिंह का कहना है कि हॉकी लगने के बाद अगर सड़क की ओर गिर जाता तो पीछे से आ रहे वाहन रौंद सकते थे। छात्रों की मंशा भी उन्हें जान से मारना था। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा में वेबसीरीज की शूटिंग बनी आकर्षण का केन्द्र 

संबंधित समाचार