हरदोई: बंदरों का झुंड देख भागे युवक की छत से गिरकर मौत
हरदोई/पिहानी। मकान की छत पर अचानक से बंदरों का झुंड आ जाने से उनसे डर कर भाग रहा युवक छत से नीचे गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। बताया गया है कि सहादतनगर निवासी 42 वर्षीय नवलेश कुमार उर्फ छुन्नी पुत्र विजय बहादुर शुक्रवार की शाम को किसी काम से मकान की छत पर गया हुआ था। उसी बीच वहां बंदरों का झुंड पहुंच गया।
नवलेश उनसे डर कर छत से नीचे भागा इसी बीच उसका पैर फिसल गया और छत से नीचे गिर पड़ा। जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। घर वाले उसे आनन-फानन में सीएचसी ले गए, जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। नवलेश के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे अखिल, निखिल और प्रिंस है। हादसे से उसके घर वालों का काफी बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: बेटे को अगवाकर दी जान से मारने की धमकी, मोबाइल पर मैसेज भेज कर मांगे रुपये
