बरेली : शान-ओ-शौकत से 6 मार्च को होगी मदरसा तालीम-उल-इस्लाम गरीब नवाज में दस्तारबंदी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर के बिहार कलां स्थित मदरसा तालीम उल इस्लाम ग़रीब नवाज में तालीमी कॉन्फ्रेंस और जश्न-ए-दस्तारबंदी 6 मार्च को शान-ओ-शौकत के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर लकी ड्रॉ होगा, जिसमें इनाम के तौर पर तलबा को उमरा (मक्का-मदीना), अजमेर शरीफ़ और कलियर शरीफ के टिकट दिए जाएंगे।

मदरसा तालीम उल इस्लाम गरीब नवाज के नाजिम-ए-आला हाफिज इमरान रजा बरकाती ने बताया कि तमाम तलबा के लिए बड़ी ख़ुशी और फ़ख्र की बात है कि ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के सदर हजरत मौलाना अफरोज रजा कादरी साहब जश्न-ए-दस्तारबंदी के जलसे की सरपरस्ती फ़रमाएंगे। नबीरा-ए-आला हजरत व आरएसी के नायब सदर मौलाना अदनान रजा कादरी जलसे की सदारत करेंगे।

इन हजरात के अलावा हजरत हम्माद रजा, हजरत अब्दुल्लाह रजा, खतीब-ए-इस्लाम सय्यद शबाहत मियां (चंदौसी), मौलाना फुरकान मंजरी, मौलाना उमर रजा खां साहब, मौलाना नईमुल कादरी, समर रजवी साहब, शायरे इस्लाम आकिब रजा (प्रयागराज), शायरे इस्लाम उस्मान हारूनी (उत्तराखंड), नसीम बरकाती, फरहान बरकाती साहब (दिल्ली), अकील सिद्दीकी, मोअज्जम नवाज जलसे में शामिल होंगे।

इस मौके पर लकी ड्रॉ होगा। इसमें रजा-ए-मदीना हज उमरा टूर की जानिब से उमरा का टिकट दिया जाएगा। अजहरी स्टील की जानिब से दूसरे इनाम के रूप में अजमेर शरीफ का टिकट और अरशद रजा की तरफ से तीसरे इनाम के तौर पर कलियर शरीफ का टिकट दिया जाएगा। जलसे की नाजिम-ए-आला ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी आरएसी के राष्ट्रीय सचिव हाफिज इमरान रजा बरकाती करेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली : लव जिहाद पर बरेलवी उलेमा का फतवा, ऐसी शादियों को बताया हराम

संबंधित समाचार