बरेली: होली में भी साधारण रोडवेज बसों में आरक्षण कम
बरेली, अमृत विचार। रोडवेज में एसी बस के साथ साधारण बसों में भी यात्री आरक्षण कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। होली के मौके पर भी कम संख्या में यात्री आरक्षण करा रहे हैं। आलम यह है कि एक माह में 100 से भी कम यात्रियों ने साधारण बस में यात्रा कराने के लिए आरक्षण कराया है।
परिवहन निगम की साधारण बसों में आरक्षण की शुरुआत 1 नवंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन के रूप में की गई थी। उससे पहले सिर्फ वातानुकूलित (एसी) बसों में ही ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा यात्रियों को मिल रही थी। साधारण बसों में यात्री 15 दिन पहले आरक्षण करा सकते हैं, लेकिन अब साधारण बसों में भी यात्री आरक्षण कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। हालांकि, बीच में कोहरे के चलते भी यात्रियों की संख्या कम रही है। बताया जाता है कि सामान्य बसों में आरक्षण की सुविधा को लेकर अफसरों ने प्रचार-प्रसार भी नहीं किया। कम संख्या में यात्रियों के आरक्षण कराने के पीछे यह भी एक कारण माना जा रहा है।
एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि एसी बसों के साथ साधारण बसों में भी यात्रियों को आरक्षण की सुविधा दी गई है। जिसको लेकर बस अड्डों पर आरक्षण केंद्र भी बनाए गए हैं। इसको लेकर यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है।
आरक्षण टिकट निरस्त कराने पर कट रहे पैसे
यात्रा से 24 घंटे पहले आरक्षण टिकट निरस्त कराया जा सकता है। टिकट निरस्त कराने पर सिर्फ मूल किराये से जीएसटी और आठ रुपये गेटवे चार्ज की कटौती होती है। 2 घंटे पहले आरक्षण निरस्त कराने पर मूल किराए से 10 प्रतिशत राशि कटती है। बस रवाना होने के समय से 1 घंटा 59 मिनट पहले कोई राशि वापस नहीं होती है।
ये भी पढे़ं- बरेली: गोलीकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
