लखनऊ : भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में आयूषी श्रीवास्तव को मिला प्रथम पुरस्कार, पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया था हिस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। विश्व में अति प्राचीन व सबसे मजबूत भारतीय संस्कृति है। इसी के आधार भारत को विश्वगुरू का सम्मान भी मिला है। यह कहना है एमिटी यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. अनिल कुमार का। वह रविवार को पारा स्थित गायत्री पीठ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

दरअसल, भारतीय संस्कृति के प्रति छात्र-छात्राओं में रूझान बढ़ाने एवं प्रोत्साहित करने के लिए रविवार को पारा स्थित गायत्री पीठ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित की गई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2022 में प्रवीण छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि विंग कमाण्डर और पूर्व वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी डॉ. अनिल कुमार ने प्रशस्ति पत्र दिया।

इस परीक्षा में राजाजीपुरम के 45 विद्यालयों में 5400 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान न्यू पब्लिक स्कूल सूर्य नगर, की छात्रा आयूषी श्रीवास्तव को जोन में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर प्रथम पुरस्कार व अंश यादव को द्वितीय व शिप्रा राठौर को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पूरे राजाजीपुरम जोन में भागीदारी के मामले में एसकेडी एकेडमी प्रथम, यशोदा गर्ल्स इण्टर कॉलेज द्वितीय व रेड रोज स्कूल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। 

कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा अवस्थी, सहायक प्रोफेसर बीबीडी यूनिवर्सिटी, लखनऊ व डॉ. रूपम वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान उपेन्द्र कुमार द्विवेदी समेत गायत्री पीठ के समस्त सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : वाराणसी में सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, तीन की मौत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का भव्य स्वागत, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन
बाराबंकी में फेलोशिप की छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर दिए टिप्स
असम पहुंचे PM मोदी : राज्य के प्रथम CM बोरदोलोई की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- देश के भविष्य का नया सूर्योदय पूर्वोत्तर से ही होगा
बुलंदशहर : हाईवे पर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 5 दोषी करार, 22 दिसंबर को सजा सुनाएगा कोर्ट, तीन हैवानों की हो चुकी मौत
कुशीनगर : भगवान बुद्ध के दर्शन को पहुंची दलाई लामा की बहन, जेट्सन पेमा ने मंदिर में की प्रार्थना