रायबरेली: सब्जी लदी पिकप से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई School Van, सभी बच्चे सुरक्षित 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सलोन/ रायबरेली, अमृत विचार। स्कूली वाहन सब्जी लदी पिकप से टकरा गई। घटना के दौरान सभी बच्चे बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगो के मुताबिक पिकप चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। वही बच्चो को दूसरी बस से स्कूल भेज दिया गया है। सोमवार को अल्फा कान्वेंट स्कूल की बस लगभग 14 बच्चो को विद्यालय लेकर जा रही थी। कारहिया बाजार के समीप सब्जी लदी पिकप अचानक सड़क पर गाड़ी बैक करने लगी। जिससे स्कूली बस पिकप से टकरा गईं।घटना के दौरान बच्चो में हड़कम्प मच गया। इस दौरान पिकप चालक मौके से भाग खड़ा हुआ।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी स्कूली बच्चो को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी बस से स्कूल भेज दिया। कारहिया चौकी इंचार्ज सजंय सिंह ने बताया कि घटना में किसी भी बच्चे को चोट नही आई है। अल्फा कंवेंट स्कूल के प्रधानाचार्य शोयब अहमद खान  ने बताया की पिकप चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है।


ये भी पढ़ें - उन्नाव के जिला अस्पताल में एंबुलेंस बनी आग का गोला, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार