अयोध्या में बीएसए ने किया निपुण बच्चों को सम्मानित 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। जनपद के विकास खण्ड सोहावल के अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय सनाहा के निपुण बच्चों को सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने सम्मानित किया। 
  
बच्चों को निपुण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। निपुण प्रमाण पत्र पाने वाले बच्चों में शिवानी सिंह, अशमिता पाण्डेय, आदर्श, अर्चिता प्रियांशी, संजना, रुकइया बानो, जिकरा फातिमा, नूर ऐन, अर्चिता, पारुल और ईकरा आदि शामिल हैं। बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सनाहा को अनेक उपलब्धिया प्राप्त है। जिनमें ऑपरेशन कायाकल्प के पोस्टर के लिए विद्यालय का चयन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया था। बालिका शिक्षा हेतु विद्यालय की कक्षा दो की छात्रा पारुल का चयन किया गया था। प्रेरक बालिका के रूप में कक्षा 5 की छात्रा श्रेयांशी का चयन आदि उपलब्धिया विद्यालय को प्राप्त हैं। बच्चों ने सभागार में कविताएं सुनाई एवं द्वारा दिए गए गणित के प्रश्नों को हल करके भी दिखाया। बच्चों ने पठन-पाठन से संबंधित एवं खेल कूद से संबंधित चर्चाएं की। इस मौके पर शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लापरवाही: Universities की गलती का खामियाजा भुगतेंगे लाखों छात्र-छात्राएं, Scholarship से होंगे वंचित

संबंधित समाचार