बलम पिचकारी जो विदआउट कंसेंट मुझे मारी, तो 1090 पे कॉलिंग हो गयी... यूपी में बिना इजाजत मारी पिचकारी तो होगी तो होगी कार्रवाई
लखनऊ। प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को होली की शुभकामनाओं के साथ—साथ हिदायत भी दी कि बगैर इजाजत किसी को रंग न लगायें, वरना पुलिस कार्रवाई हो सकती है। राज्य पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से किये गये ट्वीट में सुरक्षित होली का संदेश देते हुए फिल्मी गीत 'बलम पिचकारी' का जिक्र किया और कहा, ''बलम पिचकारी जो विदआउट कंसेंट (रजामंदी) मुझे मारी.....तो 1090 (महिला हेल्पलाइन) पे कॉलिंग हो गयी।''
'Holi-g̶a̶n̶i̶s̶m̶'
— UP POLICE (@Uppolice) March 7, 2023
Wishing a happy #Holi to all!
Remember that consent is the key to keeping the festival vibrant.
If you experience any harassment or assault, #Dial112 for police assistance. #HoliOverHooliganism pic.twitter.com/EDecGiKDSN
ट्वीट में कहा गया कि होली को रंगबिरंगी बनाने के लिये रंग खेलने के दौरान रजामंदी लेना बहुत जरूरी है। अगर कोई होली के नाम पर प्रताड़ित करे या हमला करे तो पुलिस की डायल 112 सेवा पर फोन करें। राज्य पुलिस ने लोगों को होली पर हुड़दंग नहीं करने की हिदायत देते हुए सभी को होली की शुभकामना दी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस का ट्विटर हैंडल काफी लोकप्रिय है और उसके करीब 28 लाख फालोवर हैं।
यह भी पढ़ें:-अब्बास-निखत मुलाकात मामले में जेल अधिकारियों के कब्जे से करीब छह लाख रुपये बरामद
