कासगंज: सतरंगी हो गई तीर्थनगरी, जमकर उड़ा गुलाल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। तीर्थनगरी में रंग पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गंगा भक्त समिति के तत्वाधान में भगवान वराह की शोभायात्रा निकाली गई। गंगा, वराह संग खेले होली कार्यक्रम में भक्तों ने भगवान के साथ होली खेली। तीर्थ नगरी रंग गुलाल की वर्षा से सतरंगी हुई तो वातावरण भगवान वराह और गंगा की जय-जयकार से गूंज उठा।

रंग पंचमी के दिन रविवार को सुबह से ही हरिपदी गंगा के घाट पर स्थित वराह मंदिर पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। श्रद्धालु गंगा मईया और भगवान वराह की जय-जयकार कर रहे थे। लाउडस्पीकर पर धार्मिक भजनों का प्रसारण हो रहा था। जिन पर श्रद्धालु झूम रहे थे। मौका था रंग पंचमी के असवर पर गंगा वराह संग होली खेले कार्यक्रम और भगवान वराह की शोभायात्रा का। शोभायात्रा का शुभारंभ समाजसेवी पप्पू यादव  ने गंगा मईया एवं भगवान वराह की आरती उतारकर किया। यात्रा के शुभारंभ होते ही सतरंगी गुलाल की वर्षा होने लगी। शोभायात्रा मुहल्ला चौसठ, रामलाल चौराह, रमसिंहपुरा, कटरा बाजार, कछला गेट, सहावर गेट, स्टेशन रोड, थाना चौराहा, अनाज मंडी, चंदन चौकी, रोडवेज बसस्टैंड होते हुए तुलसीनगर बदरिया पर संपन्न हुई।

ये भी पढे़ं- कासगंज: अनियंत्रित डीसीएम ने राहगीर रौंदा, एक मौत, तीन घायल 

 

संबंधित समाचार