हरदोई: तीमारदार को पीटने वाले वार्ड ब्वाय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, वीडियो हुआ था वायरल

हरदोई: तीमारदार को पीटने वाले वार्ड ब्वाय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, वीडियो हुआ था वायरल

हरदोई, अमृत विचार। मेडिकल कालेज में मारपीट करने वाले वार्ड ब्वाय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तीमारदार को पीटने का उसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हुआ था। काफी खींचतान के बाद मामला दर्ज किया गया है।

बताते चलें कि कोतवाली शहर के सुभाष नगर निवासी अमन श्रीवास्तव पुत्र सोनू श्रीवास्तव के साथ एक मार्च को मेडिकल कालेज में वार्ड ब्वाय राजन पुत्र श्रवण कुमार निवासी कौशलपुरी ने उस वक्त मारपीट की थी,जब अमन अपने चचेरे भाई अजय ठाकुर को वहां इलाज के लिए पहुंचा था। वायरल वीडियो में वार्ड ब्वाय के हाथों बुरी तरह पीटे जा रहे तीमारदार अमन को हाथ जोड़ कर चीखते-चिल्लाते हुए देखा गया था। वीडियो वायरल होने के बाद वहां मेडिकल कालेज में हड़कंप मच गया था। मामला दर्ज कराने को ले कर काफी खींचतान मची रही। उसके बाद पुलिस ने अमन की तहरीर पर राजन के खिलाफ धारा 323/504/506 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - हरदोई: नीदरलैंड के नागरिक का ट्रेन से बैग चोरी, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट