रामपुर: आजम के भड़काऊ भाषण मामले में गवाह की गवाही पूरी, चल रही तारीखें

रामपुर: आजम के भड़काऊ भाषण मामले में गवाह की गवाही पूरी, चल रही तारीखें

रामपुर, अमृत विचार। आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में वादी की गवाही हुई। जोकि पूरी हो गई। अब इस मामले में 23 मार्च को सुनवाई  होना है।

बताते चले कि 2019 में आजम खां सपा से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए थे। इस दौरान उन्होने जगह-जगह सभाओं को संबोधित किया था। खजुरिया में एक जनसभा की गई थी। जिसमे आजम खां ने भड़काऊ भाषण  किया था। इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। 

जिसमे पुलिस चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी।इस मामले की सुनवाई सीजेएम/एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। सोमवार को गवाह रामनरेश पहुंचे। उनकी गवाही पूरी हो गई है। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि खजुरिया मामले में गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में 23 मार्च को सुनवाई होना है।

ये भी पढ़ें:- Oscars 2023: ‍‍‍ ऑस्कर में दीपिका पादुकोण और ‘RRR’ टीम का दिखा देसी अंदाज, लूटी महफिल