अयोध्या: स्वास्थ्य विभाग ने चलाया सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान, मिले 98 टीबी के नए मरीज
अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने जिले में सक्रिय क्षय रोगियों की तलाश तेज कर दी है। पखवाड़े भर चलाए गए सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनपद में लगभग 5 लाख 22 हजार संभावित मरीजों की स्क्रीनिग की, जिसमें सिर्फ 98 लोग ही क्षय रोग से पीड़ित पाए गए। 98 नए मरीजों का टीबी से मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार शुरू कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में टीबी को समाप्त करने के उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 फरवरी से 9 मार्च तक सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया गया। इस अभियान में 221 टीमों व 43 सुपरवाइजरों ने घर-घर जाकर 522482 संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग की, जिसमें 1935 मरीजों में टीबी के लक्षण पाए गए। हालांकि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर बलगम व एक्स-रे जांच के बाद सिर्फ 98 मरीज क्षय रोग से पीड़ित मिले। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि नए मिले 98 क्षय रोगियों को नजदकी के स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार शुरू कर दिया गया है।
नि:क्षय पोषण योजना के प्रति किया जागरूक
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सरकार की ओर से क्षय रोगियों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, ताकि उन्हें जल्द से जल्द टीबी की बीमारी से निजात दिलाई जा सके। जिला कार्यक्रम समन्वयक अनंता प्रताप सिंह ने बताया कि सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों ने लोगों को टीबी के बारे में जागरूक किया। साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही नि:क्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रतिमाह मरीज के खाते में भुगतान किए जाने को लेकर भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों को घबराने की जरूरत नहीं है।
सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के तहत जनपद में 20 फीसदी लक्षित जनसंख्या पर सभी ब्लॉकों में 221 टीमों व 43 सुपरवाइजर की ओर से घर-घर जाकर संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग कराई गई है। स्क्रीनिंग के बाद मरीजों के हुए बलगम जांच व एक्स-रे के बाद कुल 98 नए क्षय रोगी मिले हैं। सभी क्षय रोगियों को स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षय रोगियों की खोज करने व उनके बेहतर उपचार का अभियान जारी रहेगा ...डॉ. आरके सक्सेना, जिला क्षय रोग अधिकारी, अयोध्या।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: दौड़ में अन्नपूर्णिमा और पवन ने गाड़े झंडे, साकेत महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
