अयोध्या: रामनगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बुढ़वा मंगल पर्व, मतगजेंद्र मंदिर पर लगा आस्था का मेला
अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी में बुढ़वा मंगल पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु विराजमान भगवान मतगजेंद्र की पूजा अर्चना के लिए अयोध्या पहुंचे। सरयू स्नान के बाद दर्शन पूजन कर अपने परिवार की कुशलता की कामना की। इस मौके पर भव्य मेले का भी आयोजन हुआ।

अयोध्या में रामकोट के उत्तर दिशा में विराजमान भगवान मतगजेंद्र अयोध्या के कोतवाल माने जाते हैं। पुराणों के अनुसार भगवान राम साकेत धाम जाने से पहले अयोध्या के राजा के रूप में हनुमान जी और अयोध्या की सुरक्षा के लिए अयोध्या के कोतवाल के रूप में विभीषण के पुत्र मतगजेंद्र को जिम्मेदारी सौंपी थी। बुढ़वा मंगल पर भगवान मतगजेंद्र को मुख्य रूप से हरे चने चढ़ाए जाने का रिवाज है।

अशर्फी भवन चौराहे पर प्रदेश स्तरीय दंगल
अशर्फी भवन चौराहे पर श्याम क्लब के मैदान पर आयोजित होने वाले कुश्ती दंगल कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष भी किया गया। भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ कराया। प्रदेश स्तरीय दंगल में गोरखपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अमेठी, अंबेडकरनगर, जौनपुर सहित कई अन्य जनपदों से नामी गिरामी पहलवान अखाड़े पर ताल ठोकने उतरे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या विकास प्राधिकरण के टाउन प्लानर गोरकी की हार्ट अटैक से मौत, कमिश्नर समेत आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल
