अयोध्या : हाथ जोड़ो अभियान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पदयात्रा
अयोध्या, अमृत विचार। सोहावल तहसील क्षेत्र में बुधवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आयोजन किया गया। हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने 500 मीटर पैदल यात्रा कर लोगों में राहुल गांधी का छपा संदेश बांटा।
मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जनता को ठग रही है, महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाकर देश के कुछ उद्योगपतियों का विकास कर रही है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजेंद्र सिंह, कमल, रेनु राय, बीरेंद्र चौधरी, राम सागर रावत व रामदास वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : किसान को पट्टे में मिले तालाब को बनाया अमृत सरोवर, लगान भी वसूल रहे
