चित्रकूट : स्कूटी की डिग्गी से सवा दो लाख रुपये की नकदी चोरी

चित्रकूट : स्कूटी की डिग्गी से सवा दो लाख रुपये की नकदी चोरी

चित्रकूट, अमृत विचार। बैंक से पैसे निकालने के बाद लघुशंका को गए शिक्षक की स्कूटी की डिग्गी में रखे दो लाख तीस हजार रुपये किसी ने पार कर दिए।

बताया जाता है कि राजापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत चिल्लीराकस निवासी रविशंकर प्रजापति पुत्र जगमोहन जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में शिक्षक हैं। वह बुधवार को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आर्यावर्त बैंक की मुख्य शाखा में पैसा निकालने आए थे। बैंक से लगभग तीन बजे उन्होंने दो लाख तीस हजार रुपये निकाले और स्कूटी की डिग्गी में डाल दिए। बैंक परिसर से बमुश्किल दस कदम दूर स्कूटी खडी कर वह लघुशंका करने चले गए और इस बीच किसी ने डिग्गी तोड़कर रुपये पार कर दिए।

इसकी सूचना उन्होंने तत्काल डायल 112 और कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक किए। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषी को पकड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें : चित्रकूट : डीएम ने एई और जेई का वेतन काटने के दिए निर्देश