बहराइच: प्राथमिक विद्यालय की जमीन का बीएसए ने लिया जायजा, ग्रामीणों ने की थी डीएम से शिकायत, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम पंचायत डल्लापुरवा के मजरा तेलियनपुरवा में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण होने के लिए जमीन चिन्हित की गई है। लेकिन ग्राम प्रधान दूसरे मजरे में विद्यालय निर्माण की जिद पर अड़े हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए गांव भेजा। 

विकास खंड शिवपुर के ग्राम पंचायत डल्लापुरवा के मजरा तेलियनपुरवा मे विद्यालय बनना प्रस्तावित है। जबकि ग्राम प्रधान मनमाने तरीके से मजरा मुजेहना मे उसे बनवाना चाहते है। इस पर तेलियनपुरवा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए प्रस्तावित स्थान पर विद्यालय बनवाने की मांग किया था। जिसकी खबर जनपद के समाचारों से प्रकाशित किया गया था। खंड शिक्षा अधिकारी शिवपुर द्वारा संबंधित लेखपाल की उपस्थिति में प्रस्तावित मजरे मे ग्राम समाज की भूमि का सीमांकन करवाया गया। साथ ही गांव में ही विद्यालय निर्माण की जिद शुरु कर दी।

 

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन के आदेशानुसार विद्यालय जिस मजरे में प्रस्तावित होता है, वहीं पर बनवाया जा सकता है अन्यत्र नहीं बन सकता है। इसके बाद भी ग्राम प्रधान के मनमानी रवैया के कारण अभी तक विद्यालय बनना सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है। मुजेहना के ग्रामीणों द्वारा डीएम से शिकायत कर प्रस्तावित जगह पर ही विद्यालय निर्माण की मांग की थी।

डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी को जांच के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को बीएसए तिवारी ने प्रस्तावित स्थान पर विद्यालय बनने का निरीक्षण किया। बीएसए ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीएम को दी जायेगी। डीएम के निर्देश पर प्रस्तावित स्थल पर विद्यालय निर्माण शुरू करा दिया जायेगा। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: यू-डायस फीडिंग में लापरवाही को लेकर शिकंजा कसने की तैयारी, BEO को जारी की गई नोटिस

संबंधित समाचार