बरेली: ऊर्जा मंत्री के समझौते के बाद भी नहीं पूरी हुईं विद्युत संविदा कर्मियों की मांगें, धरना जारी

बरेली: ऊर्जा मंत्री के समझौते के बाद भी नहीं पूरी हुईं विद्युत संविदा कर्मियों की मांगें, धरना जारी

बरेली,अमृत विचार। ऊर्जा मंत्री के साथ हुए समझौते की शर्ते लागू न होने पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों अभियंताओं ने गुरूवार को दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार एवं विरोध प्रदर्शन किया। इससे कार्यालय का काम-काज ठप हो गया। बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं को  परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों जूनियर इंजीनियरों अभियंताओं और निविदा व संविदा कर्मियों ने गुरुवार को दूसरे दिन 10 बजे से कार्य बहिष्कार किया। समिति के संयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते बिजली कर्मियों पर हड़ताल थोपी जा रही है। 

उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर 2022 को हुए समझौते में ऊर्जा मंत्री की ओर से 15 दिन का समय मांगा गया था। अब तक 112 दिन व्यतीत हो गए हैं। समझौते प्रमुख बिन्दुओं के क्रियांवयन की दिशा में कुछ भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते आज दूसरे दिन भी सैकड़ों उपभोक्ताओं को बगैर बिल की राशि जमा करे बैरंग लौटना पड़ा। वहीं फाल्ट को दुरूस्त नहीं किया जा सका। बता दें कि बिजली कर्मियों की आज रात 10 बजे से सांकेतिक हड़ताल शुरू हो जायेगी, इस दौरान विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई कार्य नही किया जाएगा |

ये भी पढे़ं- बरेली : दरगाह से मरकजी कलेंडर और रमजान के सहरी व इफ्तार का टाइम जारी