Video : मांग पूरी नहीं हुई तो मुंह में घास लेकर धरना दूंगी : राजस्थान के CM से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयपुर। राजस्थान की कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने बुधवार को विधानसभा में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री शांति धारीवाल पर उनके विधानसभा क्षेत्र ओसियां में 44 सड़कों का काम रुकवाने का आरोप लगाया। मदेरणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा, मंत्री जी आजकल ज़िद पर आ जाते हैं...44 सड़कें नहीं मंज़ूर हुईं तो मैं...मुंह में घास लेकर धरने पर बैठूंगी।

राजस्‍थान विधानसभा में स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा मंत्री शांति धारीवाल पर जमकर बरसीं। विधायक दिव्या ने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल ने राजनीतिक दुर्भावना के चलते उनके विधानसभा क्षेत्र ओसिंया की 44 सड़कों को अचानक निरस्त करवा दिया।

उन्होंने कहा कि मेरे साथ यह दुर्भावना शायद इसलिए निकाली गई, क्योंकि मैंने पिछले दो दिनों में मीणा समाज के कद्दावर नेता को आतंकी कहने और वीरांगना मंजू जाट पर महिला विरोधी टिप्पणी करने का विरोध किया था। नहीं तो, जिन सड़कों की स्वीकृति का काम पिछले कई महीने से चल रहा था, वह अचानक कैसे निरस्त कर दी गई। विधायक मदेरणा ने चुनौती दी कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में दखल देकर मेरे क्षेत्र की सड़कें बहाल नहीं कराई तो मैं भी वीरांगनाओं की तरह मुंह में घास लेकर ओसियां की जनता के साथ धरने पर बैठ जाऊंगी।

विधानसभा में अनुदान मांगों पर दिव्या मदेरणा के बोलने का समय आया तो उन्होंने शायरी के जरिये कांग्रेस इस्तीफा प्रकरण का जिक्र कर दिया। दिव्या ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र ओसियां की सड़कों को इसलिए निरस्त किया गया, क्योंकि उन्‍होंने हमेशा अपनी पार्टी को प्राथमिकता दी है। उन्‍होंने आगे कहा कि वह उस इस्तीफे वाली महफिल का भी हिस्सा नहीं थीं। दिव्‍या मदेरणा ने रंधावा को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होने इस्तीफे वापस करवाए, नहीं तो आज स्थिति कुछ और होती।

ये भी पढ़ें- Video : 'योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई' लिखी तख्ती पकड़कर थाने पहुंचा बदमाश 

संबंधित समाचार