Video : 'योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई' लिखी तख्ती पकड़कर थाने पहुंचा बदमाश 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में फरार चल रहा बाइक चोरी का एक आरोपी 'योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई' लिखी पकड़कर सरेंडर करने बुधवार को थाने पहुंचा। 

आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जिसने उसे जेल भेज दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संबंधित बदमाश के 2 साथी मंगलवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए थे।



यूपी के मुजफ्फरनगर पुलिस का खौफ अपराधियों में दिख रहा है। बुधवार को एनकाउंटर के डर से लूट का आरोपी बदमाश अपने हाथ में अपराध से तौबा करने और योगी जी मुझे माफ करना लिखी तख्‍ती लेकर थाने पहुंच गया। अपराधी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। बदमाश ने भविष्‍य में कभी भी अपराध न करने की कसम खाई। बदमाश मंगलवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान भी फरार हो गया था।


क्या है मामला ?
मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर का है। जहां एक अपराधी हाथ में तख्ती लिए थाने पहुंच गया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांगते हुए अपराध से तौबा कर ली। पुलिस के अनुसार अपराधी अंकुश राजा निवासी गांव गोयला थाना शाहपुर ने अपने दो अन्य साथियों अजय और वंश छोकर के साथ मिलकर थाना मंसूरपुर क्षेत्र और थाना रतनपुरी क्षेत्र में अलग-अलग बाइक लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। थाना मंसूरपुर पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान अजय और वंश छोकर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अंकुश राजा फरार हो गया था। अपने दो साथियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद भय के कारण अंकुर ने जान बचाने के लिए सरेंडर करने का रास्‍ता अपनाया।

बुधवार को अंकुर गांव के प्रधान धर्मपाल और अन्‍य लोगों के साथ सीधा थाना मंसूरपुर पहुंचा। वहां उसने आगे कभी भी अपराध न करने की कसम खाई। ग्राम प्रधान गोयला ने बताया क‍ि अंकुर उनके गांव का लड़का है, उसने लूट की वारदात अंजाम देना स्‍वीकार किया है। भविष्‍य में वह अपराध न करने की कसम खा रहा है।

ये भी पढ़ें : Fake Degree: मुजफ्फरनगर में लगी प्रिंटिंग मशीन को देहरादून उठा लाई पुलिस, मामला जानकर जाएंगे चौंक 

संबंधित समाचार