मुरादाबाद: दो दिन में ही रोहिंग्या का कांठ में बन गया जन्म प्रमाणपत्र, पुलिस के हाथ लगा संदिग्ध मोबाइल नंबर  

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सरकारी कार्यालयों से जिस जन्म प्रमाण पत्र को पाने में हफ्ते व महीने चक्कर लगाने पड़ते हैं, उसे म्यांमार के रोहिंग्या मोहम्मद फारुख ने महज दो दिन में बनवा लिया। जांच में एक संदिग्ध मोबाइल नंबर भी पुलिस के हाथ लगा है। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े का खेल उजागर करने में जुटी है। 

तेलंगाना के बालापुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक बी.श्रीकांत ने कांठ पुलिस को तहरीर दी। उपनिरीक्षक ने बताया कि बरेली पासपोर्ट कार्यालय ने म्यांमार के एक रोहिंग्या मुसलमान का पासपोर्ट 2016 में जारी किया। आठ नवंबर 2022 को पता चला कि मूलरूप से म्यांमार का रहने वाला रोहिंग्या सऊदी अरब से तेलंगाना पहुंचा है। वह कैम्प नंबर एक रॉयल कॉलोनी, बालापुर गांव मंडल, रंगा रेड्डी में निवास कर रहा था। रोहिंग्या मोहम्मद फारूक उर्फ मोहम्मद इस्माइल को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पूछताछ में फारुख ने बताया कि पासपोर्ट उसने मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अकबरपुर चेंदरी के पते से बनवाया है। फारुख ने बताया कि पासपोर्ट बनाने में यूपी के मोहम्मद इलियास ने उसकी मदद की। धोखाधड़ी का केस दर्ज करते हुए कांठ पुलिस जांच में जुट गई।

मतदाता सूची के साथ ही तहसील के सभी राजस्व अभिलेख नए सिरे से खंगाले गए। हालांकि, कोई ठोस सुराग व साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला। यहां तक कि ग्रामीणों ने भी गांव में फारुख की मौजूदगी अथवा कोई अन्य जानकारी होने से इनकार कर दिया। जिन कागजातों के आधार पर पासपोर्ट जारी हुआ, पुलिस उसकी जांच में जुटी। 

छानबीन में पता चला कि पासपोर्ट के फार्म के साथ जो जन्म प्रमाण पत्र संलग्न है, वह आवेदन के महज दूसरे ही दिन जारी कर दिया गया है। इस संबंध में सीओ कांठ डा.गणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच जारी है। प्रपत्रों के बीच से एक मोबाइल नंबर भी पुलिस के हाथ लगा है। मोबाइल नंबर तक पहुंचने का प्रयास हो रहा है। जल्द ही पूरी घटना का पर्दाफाश हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : रहस्यमय हालात में लापता हुई ब्यूटीशियन, रिपोर्ट

संबंधित समाचार