अगले साल रामनवमी तक निखरकर सामने आएगा अयोध्या का भव्य स्वरूप :CM योगी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मुख्यमंत्री ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण, आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन की समीक्षा की

अमृत विचार, अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या दौरे पर थे। हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने राम मन्दिर निर्माण के कार्यों का जायजा भी लिया। इसके बाद पांच घंटे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, साधु-संतों से मुलाकात और आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि रामपथ, भक्तिपथ व जन्मभूमि पथ पर जिनकी भी दुकानें टूटी हैं उनको शत प्रतिशत दुकानें दी जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले रामनवमी तक अयोध्या धाम अपने भव्य स्वरूप में सामने आएगा।
      
आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की गहन समीक्षा के दौरान योगी आदित्यनाथ अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी बनाए जाने तथा इसके सांस्कृतिक स्वरूप के अनुरूप कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा जिन कार्यों को पूरा होना है उक्त कार्य की गति को बढ़ाएं और जिन कार्यों को इस माह या अगले माह पूरा होना है उसे समय से अच्छे ढंग से करें। कौशलेश कुंज अमानीगंज आदि स्थलों पर जो बहुउद्देशीय पार्किंग स्थल एवं दुकानें बन रही हैं उनको भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। 

18 (89)

बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने सरयू नदी पर बैराज बनाने, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश ने विस्थापित दुकानदारों को दुकान आवंटित करने, विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने रुदौली में पंपिंग स्टेशन बनवाने, बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने घर घर जल योजना के तहत सड़क तोड़ने का मामला उठाया, जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, एमएलसी हरिओम पांडे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने जनहित का मामला उठाया। मुख्यमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर साफ-सफाई पेयजल की व्यवस्था टॉयलेट चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि नगर निगम, विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण आदि विभागों द्वारा आगामी वर्षों में 2600 टॉयलेट पॉइंट लगाने की प्लानिंग है। 

जिला अधिकारी नितीश कुमार ने भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ से विस्थापित दुकानदारों के बारे में कहा कि इनके आवंटन हो चुके हैं तथा दुकान आदि का निर्माण अंतिम चरण में है। एडीजी जोन एवं आईजी जोन प्रवीण कुमार ने राम जन्म भूमि के सुरक्षा के संबंध में विभिन्न सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। एसएसपी मुनिराज जी ने रामनवमी अवसर तथा विभिन्न त्योहारों के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की व नगर आयुक्त विशाल सिंह ने व्यापक बिंदुओं पर जानकारी दी।  बैठक में शासन के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री/प्रमुख सचिव गृह/प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, सहित ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, पर्यटन, परिवहन, सिंचाई आदि विभागों के अपर/प्रमुख सचिवगण सहित विभिन्न विभागों के एवं मंडल के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

19 - 2023-03-19T193804.598

दर्शन नगर भरतकुंड मार्ग का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण
बैठक में प्रेजेंटेशन के दौरान बताया गया कि ड्रीम प्रोजेक्ट रामपथ परियोजना पर काम चल रहा है। भक्ति पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का 30% तक पूरा कर लिया गया है। श्रीराम जन्मभूमि पथ, सुग्रीव किला से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर मार्ग का कार्य 80% पूर्ण हो चुका है। परियोजना को 31 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाएगा। एनएच 330ए जगदीशपुर-अयोध्या फोरलेन निर्माण कार्य को भी 80% तक पूर्ण कर लिया गया है। दर्शन नगर भरतकुंड मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अयोध्या में ही एनएच 27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्री राम जन्मभूमि तक फोरलेन का 30% तक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 330 से पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक फोरलेन का निर्माण कार्य 95% पूर्ण हो चुका है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण में रनवे का 84% तथा भवन निर्माण का 60% का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अयोध्या रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्षेत्र का विकास, एस्केलेटर एवं लिफ्ट आदि का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अयोध्या में NH27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुए रेल समपार का निर्माण कर 72% हो चुका है। 

20 (82)

रामनवमी पर श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों को कोई परेशानी ना हो एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने हेतु मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। तत्पश्चात श्री राम जन्म भूमि पथ जन्मभूमि से सुग्रीव किला तक पैदल निरीक्षण के साथ भक्ति पथ, रामपथ, टेढ़ी बाजार कौशलेस कुंज, अमानीगंज में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग, बड़ी बुआ समपार संख्या 112 तथा मोहबरा बाजार समपार संख्या 111बी का भी स्थलीय निरीक्षण किया। मणिराम दास की छावनी पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष एवं महंत नृत्य गोपाल दास जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।  तत्पश्चात अशर्फी भवन पीठ में नवनिर्मित श्रीराम स्तंभ एवं श्री रामलला भवन का निरीक्षण किया। सर्किट हाउस में अयोध्या के साधु संतों से भेंट किया।

 

ये भी पढ़ें -लखनऊ: दो दिवसीय पुष्प कृषि मेला एवं बोगनविलिया उत्सव की शुरूआत 

संबंधित समाचार